जयपुर। राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय निर्यात पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के लिए प्रदेश के 30 निर्यातकों को पुरस्कृत करने के लिए चयन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेश में निर्यातकों को प्रोत्साहित करने, निर्यात को बढ़ावा देने और निर्यातकों में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के लिए निर्यात पुरस्कार देने की घोषणा की थी। निर्यात पुरस्कारों का चयन शुक्रवार को उद्योग भवन में अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित उच्च स्तरीय चयन समिति की बैठक में किया गया।
डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि एग्रो बेस्ड व फूड प्रोसेसिंग कैटेगरी में नीलकण्ठ पॉलिमर्स चुरु, सीजन्सं इंटरनेशनल भीलवाड़ा और श्री फेट्स एण्ड प्रोटिन्स जयपुर, ज्वैलरी में वैभव ग्लोबल जयपुर, सोनी इंटरनेशलन ज्वैलरी, अशोक ज्वैल्स जयपुर और लूनावत जेम्स कारपोरेशन जयपुर, हैण्डीक्राफ्ट में संकल्प इंटरनेशनल जयपुर, खेमचंद हैण्डीक्राफ्ट जोधपुर, मिनलर बैस्ड प्रोडक्ट्स में बाबा सुपर मिनरल नसीराबाद, रॉक्स फोरेवर उदयपुर, टैक्सटाइल्स में श्री राम रेयन्स कोटा, सुदिवा स्पिनर्स भीलवाड़ा का चयन किया गया है। ।
इसके अलावा रेडीमेड गारमेंट में लोढ़ा इंपेक्स, क्षीर सागर जयपुर, ट्रेडिशनल गैलेरी जयपुर, केपीओ/बीपीओ/टूरिज्म/मेडिकल आदि में इनफोसिस जयपुर, इनोवाना थिंकलेब्स जयपुर, इंजीनियरिंग में टेम्पसेन्स इन्सट्रूमेंट्स उदयपुर, डायनमिक केबल्स जयपुर, केमिकल, फार्मास्युटिकल, एलाइड प्रोडक्ट्स मेें हारमोनी प्लास्टिक्स उदयपुर, अजंता केमिकल भीलवाड़ा, मेवाड पालिटेक्स उदयपुर, महिला उद्यमियों में प्लास्टिक वीव इण्डस्ट्रीज उदयपुर, सेल्स एण्ड फारेन टूरिस्ट में अंटिक्यूरियट जयपुर, और लेदर, मेटल और अन्य उत्पादों में श्री महालक्ष्मी इण्डस्ट्रीज हनुमानगढ़, मित्तल पिगमेंट्स कोटा, लूमी आर्ट जोधपुर, शेरा मेटल्स सीकर और रतन पेपर्स जयपुर का चयन किया गया है।
उद्योग आयुक्त मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान निर्यात पुरस्कार 2018-19 के लिए निर्धारित प्रपत्र में 7 दिसंबर तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन मांगे गए थे। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए ऑब्जेक्टिव तरीके से निर्धारित माक्रिंग के अनुसार पुरस्कारों के लिए चयन किया गया है।
आयुक्त अग्रवाल ने बताया कि निर्यात पुरस्कारों का चयननिर्यात टर्न ओवर और निर्यात ग्रोथके आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान निर्यात पुरस्कार इसी माह जयपुर में आयोजित समारोह में वितरित किए जाएंगे। चयन समिति की बैठक में आयुक्त उद्योग मुक्तानन्द अग्रवाल, राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स के मानद सचिव केएल जैन, फोरी के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, सहायक महानिदेशक विदेश व्यापार आरएल मीणा सहित फोर्टी, जैम ज्वैलरी, फोरहेक्स, रीको आदि के चयन समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।