लाल निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स 166 अंक फिसल कर 40,081 पर

0
941

मुंबई। लगातार सात सेशंस में तेजी जोड़ने के बाद बुधवार को सेंसेक्स में थोड़ी तेजी तो निफ्टी में मामूली गिरावट देखी गई थी, लेकिन थोड़ी ही देर में सेंसेक्स भी लाल निशान पर पहुंच गया। बुधवार को सेंसेक्स 63.62 अंक जोड़कर 40,311.85 अंकों पर और निफ्टी 5.70 अंक नीचे 11,911.50 पर खुला था। सेंसेक्स का ओपनिंग लेवल ही शुरुआती कारोबार का हाई है।

कारोबार के शुरुआती घंटे में 9 बजकर 50 मिनट के आसपास सेंसेक्स 166 अंक नीचे 40,081.38 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया, जबकि निफ्टी 52 अंक नीचे 11,865.80 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेज़ी दिखाई दी उनमें सन फार्मा, यस बैंक, टेक महिंद्रा, वेदांता और इन्फोसिस सबसे आगे दिखे। सन फार्मा के शेयर 4 पर्सेंट ऊपर दिखाई दिए। वहीं, गिरने वाले शेयरों में सबसे आगे भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, ऐक्सिस बैंक, रिलायंस और आईटीसी रहे।

निफ्टी की बात करें तो टॉप गेनर्स में ज़ी लिमिटेड, सन फार्मा, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज और यस बैंक रहे और टाइटन, इन्फाटेल, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और ऐक्सिस बैंक टॉप लूजर्स में रहे। मंगलवार को सात कारोबारी सत्र से जारी तेजी के सिलसिले पर ‘ब्रेक’ लग गया। उच्च स्तर पर निवेशकों द्वारा मुनाफा काटने से सेंसेक्स 54 अंक टूट गया। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 413 अंक तक घूमने के बाद अंत में 53.73 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 40,248.23 अंक पर बंद हुआ था।