कोटा। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए जागरुकता रैली निकाली। आईएमए के अध्यक्ष डाॅ. एस सान्याल ने बताया कि प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा। इसके लिए शहर के नामी चिकित्सक हाथों में तख्तियां लेकर आईएल से लेकर विभिन्न मार्गाें पर होकर गुजरे।
उन्होंने तख्तियों पर ‘‘प्लास्टिक के थैले को करें ना, कपड़े के थैले को करें हां… प्लास्टिक घटाना लक्ष्य हमारा… समेत विभिन्न जागृति संदेश लिखे थे। सचिव डाॅ. केके डंग ने बताया कि आईएमए के नेशनल चैप्टर का फिट इंडिया संदेश 2 किमी पैदल चलकर दिया। इस दौरान चिकित्सकों ने मार्ग में पड़े कचरे को भी उठाया।
इस दौरान डाॅ. राजेन्द चन्देल ने कपड़े के थैले वितरित किए। साथ ही केवल कपड़े के थेले ही प्रयोग मे लेने की शपथ दिलाई गई। रैली में डाॅ. अविनाश बंसल, डाॅ. सुधा पंकज, डाॅ. विनोद पंकज, डाॅ. राजेन्द्र चन्देल, डाॅ. एसके गोयल, डाॅ. अनुराग चित्तौड़ा, डाॅ. मनोज सिंघल समेत कईं लोग उपस्थित रहे।