उच्च शिक्षा में ‘स्टडी इन इंडिया’ प्रोग्राम शुरू करेगी सरकार

0
1044
graduate students

नई दिल्ली।केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट शुक्रवार को संसद में पेश कर रही हैं। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने शिक्षा क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि विदेशी छात्रों को भारत में अध्ययन के लिए आकर्षित करने को सरकार ‘स्टडी इन इंडिया’ प्रोग्राम शुरू करेगी, साथ ही देश में विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि पांच साल पहले भारत का कोई भी विश्वविद्यालय दुनिया के टॉप 200 यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल नहीं था, लेकिन आज की तारीख में हमारे तीन संस्थान इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि आईआईटी और आईआईएससी रिसर्च में मदद करेंगे। सीतारमण ने कहा कि नैशनल रिसर्च फाउंडेशन भारत में तमाम शोध कार्यों को समन्वित करने के साथ ही वित्तपोषण भी करेगा। उन्होंने कहा कि हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा, रोबोटिक्स इत्यादि क्षेत्रों में अपने युवाओं का कौशल बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

वित्त मंत्री ने देश में विश्वस्तरीय उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि स्टडी इन इंडिया प्रोग्राम हमारे होनहार छात्रों को पढ़ाई के लिए विदेश जाने से रोकेगा।