नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ सपाट स्तर पर खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज की 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 3.70 अंकों की तेजी के साथ 39,690 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.90 अंकों की तेजी के साथ 11,867 अंकों पर खुला। सुबह 9.25 बजे 14 अंकों की तेजी के साथ 39,700 अंकों पर और निफ्टी 6 अंकों की तेजी के साथ 11,872 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं।
इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में मनपसंद बेवरेजेस, अडानी पावर, डीएचएफएल, कोचिन शिपयार्ड, अपोलो लिमिटेड में तेजी का माहौल है। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट, डॉ. रेड्डीज लैब, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी के शेयरों में तेजी का माहौल है।
इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में गोदरेज प्रॉपर्टीज, कॉक्स एंड किंग्स, एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, रैलिस इंडिया लिमिटेड, यस बैंक में मंदी का माहौल है। निफ्टी में बीपीसीएल, ओएनजीसी, आईओसी, कोल इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजी में मंदी का माहौल है।