नई दिल्ली।ऑनर ने भारत में आज अपने नए मिड-रेंज स्मार्टफोन ऑनर 20आई को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने इस फोन को अप्रैल में चीन में लॉन्च किया था। ऑनर 20आई को आज नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं ऑनर के इस नए मिड-रेंज स्मार्टफोन में क्या कुछ है खास।
ऑनर 20आई के स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर 20आई में 1080X2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.21 इंच का फुल एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ईएमयूआई 9.0.1 पर काम करता है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में पेश किए गए इस फोन ऑक्टा-कोर किरिन 710एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। बेहतरीन गेमिंग एक्पीरियंस के लिए यह फोन जीपीयू टर्बो 2.0 फीचर के साथ आता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में एचडीआर सपॉर्ट और फेस अनलॉक फीचर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,400 mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि यह फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के बिना आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/g/b/n/ac, ब्लूटूथ 4.2, क्वालकॉम ऐप्टएक्स एचडी ऑडियो, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक ऑप्शन दिए गए है।
ऑनर 20आई की कीमत व उपलब्धता
ऑनर 20आई को भारत में 14,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 18 जून से फ्लिपकार्ट के साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी शुरू हो जाएगी। लॉन्च ऑफर में फोन की खरीद पर जियो की तरफ से 2.2टीबी तक डेटा के साथ 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इसके साथ ही फोन को नॉ-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकेगा। फोन की नो-कॉस्ट ईएमआई 2,500 रुपये प्रति माह से शुरू होगी।