5 कैमरे वाले ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

0
861

नई दिल्ली।चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऑनर ने भारत में आज अपने दो नए स्मार्टफोन ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20 को लॉन्च कर दिया है। भारत में ऑनर ने इन डिवाइसेज को नई दिल्ली में हुए एक इवेंट में लॉन्च किया है। भारत से पहले कंपनी ने ऑनर 20 प्रो और ऑनर 20 को यूरोप में लॉन्च किया था। आइए जानते हैं इन नए स्मार्टफोन्स के फीचर, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

ऑनर 20 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर 20 प्रो प्रीमियम फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है। फोन में 412पीपीआई पिक्सल डेन्सिटी के साथ 6.26 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 91.7 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन में 7एनएम किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड मैजिक यूआई 2.1.0 पर काम करता है।

ऑनर 20 प्रो की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया कैमरा सेटअप। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है।

सेल्फी के लिए ऑनर 20 प्रो में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है जो 3डी पोर्ट्रेट लाइटनिंग सपॉर्ट के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी मौजूद है। फोन की बैटरी कम समय में चार्ज हो इसके लिए इसमें 22.5 वॉट की ऑनर सुपर चार्ज टेक्नॉलजी दी गई है।

ऑनर 20 प्रो की कीमत
भारत में ऑनर 20 प्रो को 8जीबी रैम और 256 जीबी सेटोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारत में 39,999 रुपये रखी गई है।

ऑनर 20 के स्पेसिफिकेशन्स
ऑनर 20 प्रो की तरह ऑनर 20 भी क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में सोनी आएमएक्स586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग सेंसर और मैक्रो लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ऑनर 20 में 1080X2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.26 इंच का फुल एचडी+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड मैजिक यूआई 2.1.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस फोन में 7nm Kirin 980 AI प्रोसेसर दिया गया है।

6जीबी रैम ऑप्शन के साथ आने वाले इस फोन में 128जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। बता दें कि यह फोन माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ नहीं आता है। फोन में 3,750mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5 वॉट सुपर चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आती है।

ऑनर 20 की कीमत
6जीबी रैम और 128जीबी की स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए इस फोन की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है।