कोटा।आईआईटी टॉपर्स की प्राथमिकता भले ही बॉम्बे व दिल्ली रहती हो, लेकिन परसेंटेज के लिहाज से गुवाहाटी जोन के सबसे ज्यादा लड़कों ने आईआईटी में एडमिशन लिया। वहीं लड़कियों के मामले में मद्रास जोन आगे रहा है। यह तथ्य आईआईटी की ज्वाइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी की रिपोर्ट में सामने आया है।
एडवांस्ड के बाद काउंसलिंग के दौड़ में शामिल होने वाले 27809 में से 10115 छात्रों व 4179 में से 1846 छात्राओं को आईआईटी में एडमिशन मिला। साल 2018 में देश की 23 आईआईटी में 84.57 प्रतिशत छात्र ओर 15.43 प्रतिशत छात्राएं थीं।
साल 2017 तक आईआईटी में छात्राओं की संख्या करीब एक हजार ही थी। जो साल 2018 में सुपरन्यूमरेरी कोटा बनने के बाद बढ़कर 1846 तक पहुंच गई। साल 2018 में 14 प्रतिशत सुपरन्यूमरेरी सीटें छात्राओं के लिए थी। इस साल कोटा बढ़कर 17 प्रतिशत तक पहुंच गया।