अखिल ब्राह्मण महासभा ने मनाया अन्नकूट महोत्सव एवं दीपावली स्नेह मिलन

0
10

सुंदरकाण्ड में लगे प्रभु राम के जयकारे, समारोह में वरिष्ठजनों को किया सम्मान

कोटा। अखिल ब्राह्मण महासभा कोटा द्वारा अन्नकूट महोत्सव और दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अध्यक्ष लहरी शंकर गौत्तम ने बताया कि इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया और अन्नकूट महोत्सव के अंतर्गत सुंदर कांड का पाठ भी हुआ, जिससे कार्यक्रम में धार्मिक और सांस्कृतिक उल्लास का संचार हुआ।

महामंत्री नन्द किशोर शर्मा ने बताया कि महिला अध्यक्ष कल्पना शर्मा व महामंत्री अम्बिका शर्मा सहित महिला मण्डल ने भी सुंदर काण्ड में उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रभु राम के जयकारे लगाए।सं भागीय अध्यक्ष राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में 11 वरिष्ठ जनो को सम्मानित किया।

समाज को एकजुट रखने का संदेश
महामंत्री नन्द किशोर शर्मा ने बताया कि समारोह का उद्देश्य समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान करना और समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देना था। महासभा के इस आयोजन से समाज के लोगों में आपसी प्रेम और सम्मान को बढ़ावा मिला। इस अवसर पर महर्षि गौतम छात्रावास समिति का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हेमेंद्र शर्मा तथा राजेन्द्र मोहन गौतम व नरेश चन्द्र गौतम के पदाधिकारी नियुक्त होने पर अखिल ब्राह्मण महासभा कोटा द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी
कार्यक्रम में महासभा के प्रमुख पदाधिकारी और समाज के गणमान्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उपस्थित पदाधिकारियों में कोषाध्यक्ष नरेश पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष एमएम शर्मा, गोपाल शर्मा, उपाध्यक्ष रघुनन्दन शर्मा, अध्यक्ष ⁠कल्पना शर्मा व महामंत्री ⁠अम्बिका शर्मा, सूरज लता शर्मा, उर्मिला गौतम और संयुक्त मंत्री राजेंद्र मोहन गौतम सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।