ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन टेस्ट कल से

0
1285

कोटा। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन-2019 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 1 से 30 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद कृषि शिक्षा में स्नातक तथा स्नातकोत्तर कोर्सेज में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन का आयोजन करता आया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि इसके तहत ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 1 से 30 अप्रैल तक भरे जा सकेंगे। आवेदन की फीस 1 मई तक जमा की जा सकेगी। ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन पूर्णतया सीबीटी मोड पर 1 जुलाई को किया जाएगा।