यूट्यूब म्यूजिक ऐप में सुने सकते हैं फोन में सेव गाने, जानिए तरीका

0
1035

YouTube Music हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है और यह पहले से मौजूद म्यूजिक एप्स को कड़ी टक्कर दे रहा है। हालांकि, यह भी दूसरे एप्स की तरह आपको ऑनलाइन म्यूजिक उपलब्ध करवाता है लेकिन इसमें कुछ और भी फीचर्स हैं जो काफी शानदार हैं। इनमें से एक फीचर है जो आपको इस ऐप की मदद से अपने फोन में सेव गाने सुनता है।

जी हां, यह बेहद ही शानदार फीचर है जो आपके म्यूजिक सुनने के अनुभव को और मजेदार बना देता है। यूजर आमतौर पर इन एप्स में गाने डाउनलोड करते हैं और फिर उसे बाद में ऑफलाइन मोड में सुन भी सकते हैं। लेकिन इसका एक और फीचर हर तरह की ऑडियो फाइल्स को सुनने में मदद करता है।

इस ऐप की मदद से अपने फोन में मौजूद गानों को भी सुन सकते हैं। इसका मतलब यह ऐप आपके लिए म्यूजिक प्लेयर की तरह भी काम करेगी। अब तक इस फीचर की जानकारी किसी को नहीं थी, वहीं YouTube ने भी यूजर्स को इस बारे में कोई हिंट नहीं दी थी। जानिए तरीका-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में सेव ऑडिया फाइल्स खोलनी होगी।
  • इसके बाद इस पर कुछ देर तक टैप करके रखें तो यह पूछेगा कि आप इस गाने को किस प्लेयर या ऐप में खोलना चाहते हैं।
  • यहां आपका यूट्यूब म्यूजिक ऐप नजर आएगी।
  • जैसे ही आप इसे सिलेक्ट करते हैं तो ऐप आपके फोन में मौजूद गाने को एक्सेस करती है।
  • जैसे ही एक्सेस पूरा होता है यह आपके फोन में मौजूद गाने को चलाने लगती है।