नई दिल्ली। तीन सप्ताह की तेजी के बाद निवेशकों में छाई मुनाफावसूली के कारण भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 323 अंकों की गिरावट के साथ 37841 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 92 अंकों की गिरावट के साथ 11,364 अंकों पर खुला।
सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 308 अंकों की गिरावट के साथ 37855 और निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 11,368 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में प्रोक्टर एंड गैंबल हाइजीन एंड हेल्थ केयर, टीटीके प्रेस्टीज, सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड, बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड और आईओसी में तेजी का माहौल है।
निफ्टी में कोल इंडिया, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी और भारती एयरटेल में तेजी का माहौल है।सेंसेक्स में टाटा स्टील, आरकॉम, केएनआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, आईआईएफएल और जस्टडायल में मंदी का माहौल है। निफ्टी में वीईडीएल, हिडाल्को, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और यस बैंक में मंदी का माहौल है।