मुंबई।शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 86.63 अंक की बढ़त के साथ 36,195.10 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 18.30 अंक चढ़कर 10,849.80 अंक पर रहा।
बुधवार की गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 38.08 अंक (0.11%) तेज होकर 36,146.55 खुला तो निफ्टी 12.55 अंक (0.12%) की तेजी से 10,844.05 पर खुला।
9:24 बजे सेंसेक्स के 13 शेयरों में लिवाली हो रही थी जबकि 18 शेयरों में बिकवाली का माहौल था। वहीं, निफ्टी पर 26 शेयर मजबूत हो गए थे और 23 शेयरों में कमजोरी देखी गई जबकि शेष एक शेयर में कारोबार नहीं हो रहा था।