कोटा। देश में बनी सेमी हाईस्पीड ट्रेन-18 का कोटा रेल मंडल में भी ट्रायल होगा। ट्रेन मथुरा से कोटा जंक्शन 26 नवंबर को आएगी। 27 नवंबर से ट्रायल होगा। एक दिसंबर को इसे 160 की स्पीड से चलाकर फाइनल ट्रायल किया जाएगा।
रेल अधिकारियों ने बताया कि सवाईमाधोपुर-कोटा और शामगढ़ के बीच चार-पांच बार ट्रायल रन होगा। ये ट्रेन राजधानी और जनशताब्दी ट्रेनों की जगह चलाई जाएगी। इस ट्रेन को कोटा के लोको पायलट व गार्ड ही चलाएंगे।
100 करोड़ की लागत से तैयार हुई है ट्रेन : मेक इन इंडिया के तहत ये ट्रेन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में 100 करोड़ में बनी है। रेलवे का दावा है कि ट्रेन यात्रियों को बुलेट ट्रेन में सफर का अनुभव करवाएगी। इस ट्रेन को अधिकतम 200 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है।
ट्रेन 6.2 किमी की दूरी तय कर 160 किमी की रफ्तार पकड़ लेगी। ट्रेन के प्रत्येक कोच में ऑप्टिकल सेंसर से खुलने और बंद होने वाले स्वचलित दरवाजे लगे हुए हैं, जो स्टेशन पर रुकने पर ही खुलेंगे।