‘Watch Video Together’ फीचर फेसबुक पर जल्द ही, ऐसे करेगा काम

0
836

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने मैसेंजर में अनसेंड फीचर देने के बाद अब एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर भी इसके मैसेंजर में काफी काम का साबित होगा। इस फीचर का नाम वॉच वीडियो टूगेदर बताया जा रहा है।

खबरों के अनुसार इस फीचर की मदद से यूजर ग्रुप चैट के दौरान अपने दोस्तों शेयर किया वीडियो देख पाएगा। यह बिल्कुल वैसा ही होगा जैसे सभी साथ मिलकर लैपटाप या मोबाइल पर किसी वीडियो को देख रहे हों।

टेक वेबसाइट्स ने फेसबुक के एक प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि फिलहाल यह फीचर इंटरनल टेस्टिंग में है। इस फीचर में यूजर को एक टैब मिलेगा जिस पर लिखा होगा ‘टैप टू वॉच टूगेदर नाउ’। साथ ही यहां लिखा होगा कि वीडियो के बारे में उसे देखते हुए आप चैट भी कर सकते हैं।

इस फीचर की एक खासियत यह होगी कि ग्रुप चैट में जितने भी लोग वीडियो देख रहे होंगे उनमें से कोई भी इसे कंट्रोल कर सकेगा। साथ ही यह भी पता लग सकेगा कि कौन-कौन उस वीडियो को देख रहा है। फिलहाल टेस्टिंग में होने की वजह से यह आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।