चंडीगढ़। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिसंबर को यहां अंतरराष्ट्रीय कृषि मेले (एग्रो टेक) का शुभारंभ करेंगे। मेले की आयोजक भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने शनिवार को यह जानकारी दी। सीआईआई एग्रो टेक का आयोजन दो साल में एक बार किया जाता है। यह कृषि प्रौद्योगिकी और व्यापार मेला है। मेला एक से चार दिंसबर तक चलेगा।
इस वर्ष का मेला ‘कृषि में प्रौद्योगिकी : किसानों की आय में वृद्धि’ की अवधारणा पर आधारित है। यह इस मेले का 13वां संस्करण है। एक आधिकारिक बयान में सीआईआई एग्रो टेक 2018 के चेयरमैन अजय एस. श्रीराम ने कहा कि इस बार मेले में साझीदार देश ग्रेट ब्रिटेन और फोकस देश कनाडा और चीन है। श्रीराम, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक भी हैं।
मेले में दो विशेष मंडप जोड़े गये हैं। एक मंडप राज्यों का होगा जबकि दूसरा मंडप विभिन्न देशों का होगा। कनाडा, चीन, ब्रिटेन के अलावा जर्मनी, इटली, स्पेन, हालैंड और अमेरिका से भी इसमें भागीदारी होगी। सीआईआई एग्रो-टेक 2018 कुल मिलाकर 16,000 वर्गमीटर क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा जिसमें 103 घरेलू प्रदर्शक और सात अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक भाग लेंगे।