नयी दिल्ली/कोटा । विदेशों से तेजी के संकेतों के बावजूद स्थानीय मांग के समर्थन के अभाव में मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम गिर कर 32,500 रुपये के भाव पर आ गया। चांदी भी प्रति किलोग्राम 700 रुपये लुढ़क कर 30,800 से काफी नीचे 37,450 पर टिकी।
स्थानीय व्यापारियों के अनुसार दिल्ली में आभूषण बिक्रेताओं की ओर से लिवाली का समर्थन न होने से सोना में नरमी दर्ज की गयी। वैसे सिंगापुर में सोना 0.22 प्रतिशत बढ़ कर प्रति औंस 1,203.50 अमेरिकी डालर और चांदी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.18 प्रति औंस पर पहुंच गयी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.99 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 100-100 रुपये नरम हो क्रमश: 32,050 और 31,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये। गिन्नी (प्रति आठ ग्राम) 24,800 पर स्थिर रही।
चांदी हाजिर प्रति किलो ग्राम 700 रुपये गिर कर 37,450 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 453 रुपये की नरमी के साथ 36,662 रुपये पर बंद हुई। चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा 1000 रुपये गिर कर (लिवाली) में 74,000 और बिकवाली में 75,000 रुपये के भाव बंद हुआ।
कोटा सर्राफा
चांदी 37700 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37320 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32150 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 37500 रुपये प्रति तोला।