मुहूर्त के सौदों में धनिया 150 रुपये उछल कर 6001 रुपये बिका

0
982

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में दीपावली का सप्ताह भर के अवकाश के बाद सोमवार को सुबह धनिया के मुहूर्त से कारोबार शुरू हुआ। मुहूर्त के सौदों में धनिया 150 रुपये उछलकर 6001.25 रुपये प्रति क्विंटल पर खुला। जो एनसी एंड कम्पनी ने ख़रीदा। इस मौके पर सबसे पहले व्यापारियों ने गणेश वंदना की।

बोली लगाने के दौरान सांसद ओम बिरला, कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश राठी, मंत्री महेंद्र जैन, महेश खंडेलवाल, हेमंत जैन एवं निर्मल जैन समेत अनेक व्यापारी मौजूद थे।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार ग्राहकी निकलने से गेहूं 50 रुपये और मैथी 100 रुपये प्रति क्विंटल तेज बिकी।  स्टाकिस्टों के समर्थन से चना और उडद बेस्ट 200-200 रुपये प्रति क्विंटल ऊँचा बोला गया। मंडी में करीब एक लाख बोरी धान की आवक हुई। सभी जिंस मिला कर 1.30 लाख बोरी बोरी का कारोबार हुआ।

एनसीडेक्स पर भी धनिया 150 रुपये ऊँचा बिका। धनिया का नवम्बर वायदा 154 रुपये तेज होकर 6180 रुपये, दिसंबर वायदा 132 रुपये बढ़कर 6525 रुपये, जनवरी वायदा107 रुपये उछल कर 6676 रुपये और अप्रैल वायदा 62 रुपए की मजबूती पर 7000 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मंडी में जिंसों के भाव इस प्रकार रहे –

गेहूं मिल 1800 से 1951 लोकवान 1750 से 2000 पीडी 1850 से 2200 गेहूं टुकडी 1900 से 2151 मक्का न‌ई 1100 से 1470 जौ 1400से 1850 ज्वार 1300 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 1800 से 2401 पूसा 1 2000 से 2811 पूसा 4 (1121) 2200 से 3201 धान लाजवाब (1509 ) 2100 से 2901रुपये प्रति क्विंटल। 

सोयाबीन 2700 से 3250 सरसो 3500 से 3850अलसी 3400 से 3800 तिल्ली 10000 से 14000 मैथी 2500 से 3950 कलौजी 6500 से 9300 धनिया बादामी 4500 से5000 ईगल 4700 से 5600 रंगदार 5000 से 6100 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 300 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल रहा । आवक 7000 कट्टे की रही। 

मूंग 3500 से 4800 उड़द 1800 से 4700 चना 3300 से 4400 चना काबुली 4000 से 5400 चना पेपसी 3800 से 4400 चना मौसमी 3000 से 4450 मसूर 3000 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल।  ग्वार 2500 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल। 

रामगंजमंडी में धनिया 50 रुपये तेज
आवक 12000 बोरी। बेस्ट बदामी 5000/5150 बेस्ट ईगल 5200/5400 पुराना ईगल 5000/5100
स्कूटर 5700/5900सिंगल पैरेट 6200/6600डबल पैरट 6800/7200सुपर 7300/8000 रुपये प्रति क्विंटल।