दिल्ली मंडी:मजबूत हाजिर मांग से चना वायदा में 2.65% की तेजी

0
1016

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में दालमिलों की मांग में आई तेजी के समर्थन से सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चना की कीमत 2.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,680 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

एनसीडीईएक्स के वायदा कारोबार में चना के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 121 रुपये अथवा 2.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,680 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 6,080 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार चना के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 103 रुपये अथवा 2.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,690 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई,जिसमें 51,560 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वायदा कारोबार में चना कीमतों में तेजी आने का व्यापक कारण दाल मिलों की भारी मांग के बीच हाजिर बाजार में मजबूती के रुख को देखते हुए कारोबारियों द्वारा सटोरिया लिवाली करना था।

रिफाइंड सोया वायदा कीमत में 0.64 प्रतिशत की तेजी :मांग में तेजी के बाद सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली में संलग्न होने से वायदा कारोबार में सोमवार को रिफाइंड सोया तेल की कीमत 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 754.40 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई।

एनसीडीईएक्स के वायदा कारोबार में रिफाइंड सोया तेल के नवंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 4.80 रुपये अथवा 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 754.40 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई जिसमें 16,830 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार रिफाइंड सोया तेल के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.65 रुपये अथवा 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 746 रुपये प्रति 10 किग्रा हो गई जिसमें 49,940 लॉट के लिए कारोबार हुआ।