मुंबई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लंबी बिमारी के बाद हुए निधन से पूरा देश शोक में हैं। इसी साल की शुरुआत में निर्देशक मयंक पी. श्रीवास्तव और निर्माता राजीव ने अटल की बायॉपिक का निर्माण शुरू किया था। अटल की बायॉपिक ना टाइटल ‘युगपुरुष अटल’ रखा गया था।
अटल की बायॉपिक को संगीत से सजाने का काम कर रहे संगीतकार बप्पी लाहिड़ी बताते हैं, ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को मैं प्रणाम करता हूं। मैं उनकी जिंदगी पर बन रही बायॉपिक का संगीतकार हूं। फिल्म के दो से तीन गाने तैयार हो रहे हैं और वह गाने बहुत अच्छे बन रहे हैं। राजीव फिल्म के निर्माता हैं और मयंक पी. श्रीवास्तव फिल्म का निर्देशन करेंगे। उन दोनों ने ही अटलजी के बायॉपिक का प्रपोजल बनाया है।’
लाहिड़ी आगे बताते हैं, ‘हमने दिल्ली में ही अटलजी की बायॉपिक को लॉन्च भी किया था। यह प्रॉपर एक फिल्म होगी। बस कुछ ही दिनों में उनका किरदार निभाने के लिए, उनकी तरह बोलने, उठने, बैठने वाले अभिनेता को कास्ट किया जाएगा। उनकी कविताओं को गानों में शामिल किया गया है। हमने खूब रिसर्च किया है।
मेरी मुलाकात हुई थी अटलजी से। जब अंतिम बार मुलाकात हुई थी तो तबियत बहुत खराब थी। अटलजी की बायॉपिक में मेरा एक सुपर हिट गाना भी शामिल करूंगा।’ मयंक ने बताया कि वह परिवार की अनुमति खासकर अटलजी की भतीजी माला तिवारी से बातचीत कर उनकी बायॉपिक का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म में अटलजी के बचपन से लेकर अब तक के राजनीतिक करियर को दिखाया जाएगा।’