नई होंडा सीआरवी को चुनौती देगी यह गाड़ी, 20 को लॉन्चिंग

0
915

नई दिल्ली। मित्सुबिशी अपनी नई एसयूवी को भारत में आॅफिशली लॉन्च करने वाली है। इसको 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। यह एक प्रीमियम मिड साइज एसयूवी होगी और 2007 में डेब्यू करने के बाद भारतीय बााजर में कमबैक करेगी। जानते हैं इसके बारे में…

परफॉर्मेंस और बेहतरीन हैंडलिंग के लिए जानी जाने वाले इस गाड़ी का नाम Outlander है। इसको 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस मिड साइज एसयूवी में पांच की जगह अब सात सीटें मिलेंगी और ये सभी लेदर सीटें होंगी।

इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। इसका डैशबोर्ड, इंटीरियर लेआउट दिखने में मॉडर्न होगा और नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगा। इसका इंजन 167 बीएचपी का पावर और 222 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इंजन को सीवीटी गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। इसमें टू वील ड्राइव या आॅल वील ड्राइव के आॅप्शन मिल सकते हैं।

सुरक्षा के लिहाज से मित्सुबिशी आउटलैंडर एसयूवी में सात एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी आदि फीचर होंगे।मित्सुबिशी Outlander की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 31.84 लाख रुपये है। इसका मुकाबला Toyota Fortuner और आने वाली नई अपडेटेड होंडा सीआर-वी से होगा।