कोटा। देश की प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में से एक AIIMS 2019 के लिए तिथियां घोषित कर दी गई है।
यह ऑनलाइन टेस्ट 25 मई 2019 एवं 26 मई 2019 को होंगे।देश में एम्स संस्थानों की संख्या संख्या नौ है तथा सीटों की संख्या 807 है।
यहां 7 सीटें विदेशी छात्रों के लिए है जिन्हें सिर्फ और सिर्फ एम्स दिल्ली में प्रवेश दिया जाता है। एम्स की ऑनलाइन परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें से 180 प्रश्न फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के होते हैं तथा 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान व तर्क शक्ति से संबंधित होते हैं।
जहां नीट 2018 की काउंसलिंग प्रक्रिया विभिन्न व्यवधानों से गुजर रही है वही AIIMS 2018 की काउंसलिंग प्रक्रिया में किसी प्रकार की कानूनी अड़चन नहीं है। एम्स के अलावा नीट और जिपमेर दो ऐसी परीक्षाएं है जिनके द्वारा एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर प्रवेश दिया जाता है।
कैरियर पॉइंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट देव शर्मा ने बताया कि क्योंकि नीट की परीक्षा 2019 में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा करवाई जाएगी तथा यह प्रवेश परीक्षा फरवरी 2019 तथा मई 2019 में होगी अतः विद्यार्थियों अभिभावकों से आग्रह है कि 25 मई 2019 शनिवार तथा 26 मई 2019 इतवार का ध्यान रखते हुए नीट 2019 की ऑनलाइन परीक्षा के लिए दिवस व समय ध्यान से निर्धारण करें।
नीट 2019 कि फरवरी में होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में प्रारंभ होने की संभावना है।