ग्लोबल मार्केट में मंदी से सेंसेक्स 100 अंक टूटा, निफ्टी 10500 के नीचे फिसला

0
644

नई दिल्ली। कमजोर शुरुआत के बाद घरेलू शेयर बाजार में गिरावट बढ़ गई है। मेटल, ऑटो, प्राइवेट बैंक शेयरों में कमजोरी से सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा टूट गया है। वहीं निफ्टी 10,500 के नीचे फिसल गया है। हैवीवेट शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, मारुति, टाटा स्टील में गिरावट से बाजार पर दबाव बढ़ा है।

एसबीआई, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, सन फार्मा, पावरग्रिड, इंफोसिस, एचयूएल, एलएंडटी में तेजी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 106 अंक गिरकर 34,545 औऱ निफ्टी 49 अंक लुढ़ककर 10,487 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
लार्जकैप शेयरों के मुकाबले मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में हल्की गिरावट है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

मिडकैप शेयरों में एमएफसीएल, भारत फोर्ज, नैटको फार्मा, बायरकॉर्प, राजेश एक्सपोर्ट, एलटीआई, ब्लू डार्ट, अशोक लेलैंड, आईजीएल, अमारा राजा बैट्रीज, इमामी लिमिटेड, वॉकहार्ट फार्मा 1.18-2.96 फीसदी तक बढ़े हैं।

मेटल इंडेक्स में गिरावट, PSU बैंक इंडेक्स में 2% से ज्यादा का उछाल
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर मेटल, ऑटो और रियल्टी में कमजोरी दिख रही है। मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.51 फीसदी टूटा है। वहीं रियल्टी इंडेक्स 0.51 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.10 फीसदी गिरा है। बैंक निफ्टी 0.12 फीसदी बढ़त के साथ 25,808.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में दर्ज की गई है। इंडेक्स 2.73 फीसदी बढ़ा है।

किन शेयरों में बढ़त, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर एसबीआई, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, सन फार्मा, यस बैंक, पावरग्रिड, कोल इंडिया, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल 0.17 से 5.12 फीसदी तक बढ़े। वहीं टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेट्स, एमएंडएम, एचडीएफसी, मारुति, अडानी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.73 से 0.35 फीसदी तक गिरे।

बेहतर नजीते से बाटा इंडिया के शेयर 4% तक बढ़े
जूता बनाने वाली कंपनी बाटा इंडिया के शेयर में 4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2017-18 के चौथे क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 44 फीसदी बढ़कर 52 करोड़ रुपए रहा। वहीं कंपनी की रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 632 करोड़ रुपए रही। अच्छे नतीजे से बीएसई पर बाटा इंडिया का शेयर 3.8 फीसदी चढ़कर 781.55 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

मिंडा इंस्ट्रीज में 8 फीसदी की तेजी
दिल्ली की ऑटो पार्ट्स मेकर कंपनी मिंडा इंस्ट्रीज के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 122 फीसदी बढ़कर 140 करोड़ रुपए रहा। वहीं कंपनी की रेवेन्यू 53 फीसदी बढ़कर 1371 करोड़ रुपए रही। बेहतर नतीजे से बीएसई पर शेयर 8.10 फीसदी की उछाल के साथ 1217.95 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

रुपए 11 पैसे कमजोर 68.15 प्रति डॉलर पर खुला
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपए 11 पैसे की गिरावट के साथ 68.15 पर खुला। हालांकि मंगलवार को रुपए में हल्की रिकवरी आई थी। डॉलर के मुकाबले रुपए 8 पैसे की बढ़त के साथ 68.04 के स्तर पर बंद हुआ था। रुपए की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे मजबूती के साथ 68.02 के स्तर पर खुला था।

एशियाई बाजारों में कमजोरी, निक्केई 248 अंक गिरा
अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से बुधवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.16 फीसदी टूटकर 10,533 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 248 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 22,712 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि हैंग सेंग 265 अंक फिसलकर 30,973 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का कोस्पी इंडेक्स 0.14 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2,469 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स में सपाट कारोबार हो रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.55 फीसदी लुढ़ककर 3,197 के स्तर पर कारोबार कर है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.10 फीसदी टूटकर 3,505 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।