सेंसेक्स 50 अंक गिरा, निफ्टी 10,550 के नीचे, TCS 52 हफ्ते के हाई पर

0
729

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शयेर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। कमजोर शुरुआत के बाद आईटी इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स में कमजोरी से सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा टूट गया है। वहीं निफ्टी 10,550 के नीचे फिसल गया है।

हैवीवेट टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो औऱ टाटा मोटर्स में बढ़त दिख रही है, जबकि एसबीआई, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचयूएल में गिरावट से बाजार पर दबाव बना है। फिलहाल सेंसेक्स 0.19 फीसदी और निफ्टी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

इसके पहले, सेंसेक्स 7 अंक की बढ़त के साथ 34,434 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 5 अंकों की गिरावट के साथ 10,560 के स्तर पर हुई।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
कारोबार में लार्जकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.25 फीसदी टूटा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.02 फीसदी की गिरावट आई है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, एमफैसिस, कॉनकोर, एलटीआई, एमआरपीएल, कमिंस इंडिया, हैवेल्स, नैटको फार्मा, एयूबैंक 0.90-2.85 फीसदी तक बढ़े। हालांकि नेशनल एल्युमीनियम, बर्जर पेंट्स, आरपावर, जीएसके कंज्यूमर, बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, बीईएल, एमएंडएम फाइनेंस, जिंदल स्टील, इंडियन बैंक, सेल, इमामी लिमिटेड, आरकॉम, आईडीएफसी बैंक, 3.32-1.11 फीसदी तक गिरे।

आईटी को छोड़ सभी इंडेक्स लुढ़के, पीएसयू बैंक-मेटल 1 फीसदी से ज्यादा टूटे
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ आईटी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। टीसीएस (4.66%), इंफोसिस (3.30%), एचसीएल टेकर (3.19%), टेक महिंद्रा (2.62%), माइंड ट्री (2.61%), केपीआईटी (2.36%), टाटा इलेक्सी (1.86%) और ओएफएसएस (1.62%) में तेजी से इंडेक्स 3.30 फीसदी मजबूत हुआ है।

वहीं बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.73 फीसदी टूटकर 24,942.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.15 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स 1.78%, रियल्टी इंडेक्स 1.04%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.67% और ऑटो इंडेक्स 0.19% टूटा है।

अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट से गुरूवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 83 अंक टूटकर 24,665 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 57 अंक की गिरावट के साथ 7,238 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.57 फीसदी लुढ़ककर 2,693 के स्तर पर बंद हुआ।

DII ने की खरीददारी, FII रहे सेलर
गुरूवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 448.61 करोड़ रुप की खरीददारी की। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 624.99 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

बेहतर Q4 नतीजे से TCS 52 हफ्ते के हाई पर
देश की लीडिंग आईटी कंपनी टीसीएस का फाइनेंशियल ईयर 2018 की चौथी तिमाही में मुनाफा 5.71 फीसदी बढ़ा। इस दौरान कंपनी को 6904 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। अच्छे तिमाही नजीते से शुक्रवार के कारोबार में टीसीएस का स्टॉक 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया। बीएसई पर स्टॉक में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई।
एशियाई बाजारों में कमजोरी
अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। दरअसल, टेक्नोलॉजी शेयरों में गिरावट से अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इसका असर एशियाई बाजारों पर हुआ।

सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.42 फीसदी कीर गिरावट के साथ 10,544 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि जापान का बाजार निक्केई 31 अंक की हल्की बढ़त के साथ 22,222 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लेकिन हैंग सेंग 0.23 फीसदी टूटकर 30,363 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का कोस्पी इंडेक्स 0.31 फीसदी लुढ़ककर 2,478 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 148 अंक गिरकर 10,823 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.69 फीसदी फिसलकर 3.095 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.43 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,583 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

रुपया 1 साल से ज्यादा के निचले स्तर पर लुढ़का
सप्ताह के पांचवें कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे टूटकर 66.06 के स्तर पर खुला। इस गिरावट के साथ रुपया 1 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। वहीं गुरूवार को 3 पैसे टूटकर 65.79 के स्तर पर बंद हुआ था।