नई दिल्ली। भारत में BMW की दमदार बाइक्स G310 और G310 GS की बुकिंग डीलरों ने अनऑफिशली लेना शुरू कर दिया है। इन बाइक्स की बुकिंग 50 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर की जा सकती है। हालांकि कंपनी ने इन दोनों ही बाइक्स की इंडिया में अवेलिबिलिटी के बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में BMW G310 की कीमत 3 लाख रुपये और BMW G310 GS की कीमत 3.5 लाख रुपये हो सकती है। बता दें कि इस जर्मन बाइक मेकर कंपनी ने 2018 के ऑटो एक्सपो में इन दोनों ही बाइक्स को शोकेस किया था। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इस बाइक को भारत में ही असेंबल करेगी।
BMW की इन बाइक्स में 313 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 34 एचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा। साथ ही इनमें ऐंटी ब्रेक लॉकिंग सिस्टम (एबीएस) का फीचर भी दिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि अगले 2-3 महीनों में ऑफिशली इस बाइक को लॉन्च कर दिया जाएगाी।