बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत 12 मई तक होगी लहसुन खरीद

0
1042

कोटा। केंद्र सरकार ने लहसुन उत्पादक किसानों को बड़ी राहत दी है। बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत राज्य सरकार किसानों से 3257 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से लहसुन खरीदेगी।

गुरुवार को इसके आदेश जारी हो गए जिसमें कहा गया है कि 13 अप्रैल से 12 मई तक लहसुन की खरीद करें। हालांकि अभी आदेश नहीं पहुंचे हैं। इसके चलते सोमवार तक ही खरीद शुरू होने की संभावना है।

राजफेड 1 लाख 54 हजार टन लहसुन खरीदेगा। प्रदेश में लहसुन हाड़ौती संभाग के अलावा प्रतापगढ़ जिले में पैदा होता है। कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस बार संभाग में 7 लाख 16 हजार 120 टन लहसुन हुआ है। किसानों का 25 एमएम मोटाई का लहसुन खरीदा जाएगा। जबकि पिछले साल 20 एमएम की क्वालिटी का लहसुन खरीदा था।

खरीद के आदेश जारी
लहसुन की खरीद के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मिले। इसके बाद यह मामला वित्त विभाग में पहुंच गया। वहां से भी रोजाना फॉलोअप करते रहे और आज सरकार ने लहसुन खरीद के आदेश जारी कर दिए। किसान माल को बाजार में नहीं बेचें।- ओम बिरला, सांसद