नई दिल्ली। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बैंकिंग, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी और रियल्टी सेक्टर में कमजोरी से बाजार में गिरावट बढ़ गई। कारोबार में निफ्टी 10,200 के नीचे फिसला, जबकि सेंसेक्स 33172 तक गिरा।
वहीं हैवीवेट स्टॉक्स आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील में बिकवाली से बाजार पर दबाव है। हालांकि टीसीएस, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, एचयूएल, मारुति और आईटीसी में मजबूती दिख रही है। इसके पहले, सेंसेक्स 38 अंक की गिरावट के साथ 33,279 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 16 अंक टूटकर 10,233 अंक पर ओपन हुआ।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
– कारोबार में मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी टूटा है। मिडकैप शेयरों में अडानी पावर, अडानी एंटरप्राइजेज, एंडुरेंस, नैटको फार्मा, एबीबी, रैमको सीमेंट, जीएमआर इंफ्रा, रिलायंस पावर, एमएंडएम फाइनेंस 2.88-1.56 फीसदी तक गिरे।
– बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.64 फीसदी की गिरावट आई है।
आईटी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरे
– सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी आईटी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है, जबकि बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.47% गिरा है। वहीं निफ्टी ऑटो में 0.22%, एफएमसीजी में 0.23%, मेटल में 0.43%, निफ्टी फार्मा में 0.24%, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.10% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.25% की कमजोरी दिख रही है।
3 महीने के निचले स्तर पर सेंसेक्स
– मंगलवार को ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मजबूत शुरुआत के बावजूद भारतीय शेयर बाजार पूरी बढ़त गंवाकर बंद हुए। पीएनबी फ्रॉड मामले में SFIO द्वारा आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को समन जारी किए जाने सरकारी बैंकों के प्राइवेट बैंकों के शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना। जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 430 अंक गिरकर 33,317 अंक पर बंद हुआ। यह 14 दिसंबर 2017 के बाद का सबसे निचला स्तर है। उस दिन सेंसेक्स 33,246.70 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 110 अंक लुढ़ककर 10,249 अंक पर क्लोज हुआ।
– 430 अंकों की गिरावट एक महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 6 फरवरी को सेंसेक्स 561.22 लुढ़का था। लगातार 5 दिनों में सेंसेक्स 1,129 अंक गिर चुका है।
09:49 AM
सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा टूटा, निफ्टी 10200 के करीब
– कारोबार में निफ्टी 10,200 के नीचे फिसला, जबकि सेंसेक्स 33172 तक गिरा।
09:10 AM
रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ खुला
– सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन रुपए की मजबूत शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 64.89 के स्तर पर खुला। वहीं मंगलवार को रुपए में मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे बढ़कर 64.95 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था।
08:59 AM
DII रहे बिकवाली, एफआईआई ने की खरीददारी
– मंगलवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने भारतीय शेयर बाजार में 734.33 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 620.08 करोड़ रुपए की खरीददारी की।
08:56 AM
ट्रेड वार कंसर्न से एशियाई बाजार सपाट
– ट्रेड वार की चिंता से बुधवार को एशियाई बाजारों में सुस्ती देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 10,244.50 प्वाइंट्स पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 41 अंक लुढ़ककर 21,377 अंक पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंग सेंग 50 अंक की बढ़त के साथ 30,560 अंक पर कारोबार कर रहा है।
– कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.52 फीसदी चढ़ककर 2424 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 20 अंक की बढ़त के साथ 10,803 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 3302 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स 0.65 फीसकी गिरावट के साथ 3469 अंक पर कारोबार कर रहा है।
08:56 AM
अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
– मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,884 अंक पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 41 अंक की उछाल के साथ 7,372 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 2,728 अंक पर बंद हुआ।