नई दिल्ली। Stock market Closed : वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी सेशन यानी शुक्रवार को लगभग सपाट बंद हुए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मामूली बढ़त के साथ 74,347 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 74,586 अंक के हाई और 74,038 अंक के निचले स्तर पर झूलने के बाद 7.51 अंक या 0.01% की मामूली गिरावट लेकर 74,332.58 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट में खुला। इंडेक्स में उतार-चढाव देखने को मिला। अंत में निफ़्टी 7.80 अंक या 0.03% बढ़कर 22,552.50 पर बंद हुआ। ब्रोडर मार्केटस निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में तेजी जारी रही और यह 0.67 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.32 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स
निफ्टी 50 में शामिल शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रही, जो 3.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुई। इसके बाद टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज ऑटो और हिंडाल्को में 1.23 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई।
टॉप लूजर्स
इस बीच, इंडसइंड बैंक, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, बीपीसीएल और इंफोसिस निफ्टी 50 में शामिल सबसे ज्यादा पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे, जो 3.78 प्रतिशत तक नीचे बंद हुए।