Stock Market: सेंसेक्स 610 अंक उछलकर 74340 पर, निफ्टी 22500 के पार बंद

0
10

नई दिल्ली। Stock Market Closed : वैश्विक बाजारों से पॉजिटिव संकेत लेते हुए घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में अस्थिरता के बावजूद दोपहर के सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी आई।

दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा के ऑटोमोबाइल पर टैरिफ को एक महीने के लिए टालने से वैश्विक बाजारों ने आज राहत की सांस ली है। इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी पड़ा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 500 से ज्यादा अंक चढ़कर 74,308 पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार में यह लाल निशान में फिसल गया था। अंत में सेंसेक्स 609.86 अंक या 0.83% की तेजी के साथ 74,340.09 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी मजबूती के साथ 22,476 पर ओपन हुआ। अंत में निफ्टी 207.40 अंक या 0.93% की बढ़त लेकर 22,544.70 पर क्लोज हुआ।

टॉप गेनर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट 5% चढ़कर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, सनफार्मा, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, टीसीएस, बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

टॉप लूजर्स
दूसरी तरफ टेक महिंद्रा का शयर 2% से ज्यादा गिर गया। इसके अलावा कोटक बैंक, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और एसबीआई के शेयर गिरावट में बंद हुए।

तेजी की 3 बड़ी वजह

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मेक्सिको और कनाडा के ऑटोमोबाइल पर टैरिफ को एक महीने के लिए टालने का फैसला किया है। इससे वैश्विक बाजारों ने आज राहत की सांस ली है।
  • इसके अलावा मांग में नरमी और चीन से आगे आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज से कच्चे तेल की कीमतों में कमी आई। इससे एनर्जी और मेटल सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली।
  • इसके अलावा लिक्विडिटी की स्थिति में सुधार के कारण हेवीवेट बैंकिंग और उपभोग स्टॉक्स में मजबूती ने भी बाजार को ऊपर की तरफ खींचा।

निवेशकों की दो दिन में 12 लाख करोड़ रुपये बढ़ी वेल्थ
बाजार में बुधवार और गुरुवार को आई तेजी से निवेशकों की वेल्थ करीब 12 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप गुरुवार को 397,12,330 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि मंगलवार को बाजार होने के बाद यह 385,59,355 करोड़ रुपये था। इस तरह से निवेशकों की संपत्ति पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में 11,52,975 करोड़ रुपये बढ़ गई।