हॉस्टल एसोसिएशन ने पदयात्रा निकाल गणेशजी से कोटा के शैक्षणिक माहौल की कामना की
कोटा। Hostel Association Padyatra: न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के तत्वावधान में कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसियेशन, चंबल हॉस्टल एसोसिएशन एवं कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को नव वर्ष के प्रथम दिन राजीव गांधी नगर हनुमान मंदिर से पदयात्रा कर खड़े गणेश जी से कोटा में शैक्षणिक माहोल को बरक़रार रखने की कामना की।
न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान माहेश्वरी एवं सचिव राजू भैया ने बताया कि इस पदयात्रा को कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने राजीव गांधी नगर स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर पदयात्रा को रवाना किया।
इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोरोना काल के बाद करीब डेढ़ वर्ष तक कोचिंग व हॉस्टल व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प होकर धरातल पर आ चुका था। तब 1 जनवरी 2022 को कोटा के कोचिंग एवं हॉस्टल व्यवसाई, व्यापारी, उद्यमी और आमजन ने मिलकर एक भव्य पदयात्रा राजीव गांधी नगर से खड़े गणेश जी तक निकाली थी।
उस समय गणेश जी की पूजा अर्चना कर कोरोना से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ इस व्यवसाय में हुए भारी नुकसान की भरपाई की कामना की थी। उसके पश्चात वर्ष 22-23 में सभी व्यवसाय ने तेजी की गति पकड़ी और निराशा का वातावरण उल्लास का वातावरण में तब्दील हो गया।
माहेश्वरी ने कहा कि पूरा शहर यहां के जनप्रतिनिधि, कोचिंग एवं हॉस्टल व्यवसाई, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर कोटा में आए इस गतिरोध को दूर करने के लिए सकारात्मक एवं सार्थक प्रयास कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में हम पुनः कोचिंग व्यवसाय को पटरी पर लाने में सफल रहेंगे।
कोटा डिस्ट्रिक सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के महासचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि आज जिस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर कोचिंग विद्यार्थियों के लिए कोटा शहर में बना हुआ है, ऐसी सुविधा पूरे देश में कहीं भी नहीं है। हम लोग किसी भी प्रकार से यहां रहने वाले विद्यार्थियों की सेवा में कोई कमी नहीं आने देते हैं।
एक सर्वे के अनुसार सभी विद्यार्थियों ने कोटा को सर्वश्रेष्ठ बताया है। कोटा को बिना वजह बदनाम किया गया है। चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के पूर्व सचिव अशोक लड्ढा ने बताया कि कोटा के कोचिंग व्यवसाई भी अपने-अपने स्तर पर कोटा की छवि को बरकरार रखने के लिए कई तरह के आयोजन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोटा कोचिंग संस्थानों द्वारा हर वर्ष बेहतरीन रिजल्ट दिए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को कोचिंग के माध्यम से बेहतरीन फैकल्टी उपलब्ध कराई जा रही है। आज भी कोटा कोचिंग से नीट एवं जेईई मे पूरे देश कोटा सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे रहा है। निश्चित ही आने वाले समय में इन खूबियों के कारण पुनः कोटा के प्रति कोचिंग छात्रों का आकर्षण बढ़ेगा और कोटा पुनः कोचिंग के क्षेत्र में और तेजी गति से विकसित होगा।
कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सिंह एवं न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अशोक लोढा ने कहा कि कोटा शहर में सभी हॉस्टल व्यवसाई एवं आमजन बच्चों की सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं के लिए पूरी तरह से सजक प्रहरी के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। हॉस्टलों, बाजारों एवं कोचिंग संस्थानों का हर व्यक्ति इनका विशेष ध्यान रखना है। कोटा प्रशासन कोचिंग व हॉस्टल के हर क्षेत्र के मामले में पूरी तरह से संवेदनशील रहते हैं। ताकि किसी भी प्रकार की विद्यार्थियों को कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े।
न्यू कोटा हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवान माहेश्वरी व सचिव राजू भैया ने बताया कि पूरे शहर का हर व्यवसाय कोचिंग से जुड़ा हुआ है। कोचिंग क्षेत्र के एरिया में आने वाले सभी बाजार आधे से ज्यादा बाहर से आने वाले कोचिंग छात्र और उनके अभिभावकों के माध्यम से अपना व्यवसाय करते हैं। नववर्ष पर खड़े गणेश जी का पूजन अर्चन करके आज हमने यह कदम उठाया है कि कोटा कोचिंग में आये व्यवधान को शीघ्र ही दूर किया जाए।
अभी कोटा महोत्सव में जन-जन ने भाग लिया और उसमें कोटा शहर पूरी तरह एकजुट रहा। निराशा के बादल छटेंगे। हम सभी आशा व्यक्त करते हैं कि आने वाले समय में कोटा पर्यटन औद्योगिक नगरी के साथ-साथ शैक्षणिक नगरी के रूप में भी अपना स्थान कायम रखेगी।
इस अवसर पर एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने कहा कि एलेन कोचिंग संस्थान यहां के कोचिंग विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सजग प्रहरी के रूप में काम करता है और हम विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने देते हैं।