CSIR UGC NET के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज, 16 फरवरी से होगी परीक्षा

0
7

नई दिल्ली। CSIR UGC NET December 2024: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन फरवरी में होना है। फिलहाल, इस एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर एप्लीकेशन प्रोसेस स्वीकार किए जा रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 30 दिसंबर, 2024 यानी आज आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि है। इसके बाद इस परीक्षा के लिए आवेदन विंडो को बंद कर दिया जाएगा।

परीक्षा के लिए अप्लाई करने के इच्छुक परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि, वे फौरन एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर लॉगइन करना होगा। वहीं, फीस जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को एक दिन अतिरिक्त मिलेगा। इसका आशय यह है कि 31 दिसंबर, 2024 तक इस परीक्षा के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके ऑनलाइन ही किया जा सकता है।

16 से 28 फरवरी के बीच होगी सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा
एनटीए की ओर से जारी सूचना के अनुसार, सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 16 से 28 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही होगा। आवेदक परीक्षा के लिए आवेदन करते समय पेपर का माध्यम चुन सकते हैं। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। बता दें कि सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन केमिकल साइंसेज, अर्थ साइंसेज (Atmospheric, Ocean, और Planetary Sciences), लाइफ साइंसेज, मैथमेटिकल साइंसेज और फिजिकल साइंसेज विषयों के लिए किया जाएगा।

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट – csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा।
  • अब, आवेदन पत्र भरने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां ‘नया पंजीकरण’ बटन पर क्लिक करें। अब सीएसआईआर नेट सूचना विवरणिका डाउनलोड करें और पेज पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • पेज के नीचे चेकबॉक्स पर क्लिक करें और ‘आगे बढ़ने के लिए यहां क्लिक करें’ बटन का चयन करें।
    बटन पर क्लिक करते ही सीएसआईआर नेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब यहां पंजीकरण फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण भरें।
  • सीएसआईआर यूजीसी नेट शुल्क का भुगतान करें।
  • अब सबमिट करने से पहले एक बार क्रॉस चेक कर लें।
  • इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र को सबमिट कर दें। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।