Suposhit Maa Abhiyan: सुपोषित मां अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ कल से

0
8

कोटा। Suposhit Maa Abhiyan: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा-बूंदी को देश में पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा के आदर्श मॉडल के रूप में स्थापित करने वाला ‘सुपोषित मां अभियान’ सफलतापूर्वक दो चरणों के बाद अपने तीसरे चरण में प्रवेश करने जा रहा है।

इस नई शुरुआत का शुभारंभ शुक्रवार को दोपहर 12 बजे दशहरा मैदान स्थित श्रीराम रंगमंच पर होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी एवं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी बतौर अतिथि सम्मिलित होंगे।

इस अभियान के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र में अभावग्रस्त परिवारों की 1500 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है, जिन्हें कार्यक्रम में पोषण किट उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही, उन्हें प्रसव तक प्रतिमाह पोषण किट, चिकित्सकीय परामर्श, निशुल्क दवाइयां और नियमित वैक्सिनेशन की सुविधा भी दी जाएगी।

कार्यक्रम स्थल पर नवीन पंजीकरण भी किए जाएंगे। गर्भावस्था में महिलाओं को आवश्यक पोषण व संतुलित आहार मिले, इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स व न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह पर गर्भवती महिलाओं के लिए 12.5 कि.ग्रा. की पोषण किट तैयार की गई है।

उल्लेखनीय है की पिछले 5 वर्षों में इस अभियान के अंतर्गत को 15,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं को 1 लाख से अधिक पोषण किट प्रदान की गई है। इस पहल के सकारात्मक परिणामस्वरूप गर्भवती महिलाओं में पोषण की कमी दूर हुई है, प्रसव में होने वाली जटिलताओं में कमी आई है, और स्वस्थ शिशुओं का जन्म हुआ है।

कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य भी मौजूद रहेंगे।