कोटा। Extra Coach: रेलवे प्रशासन द्वारा कोटा होकर जाने वाली गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस एवं जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर एक्सप्रेस में नए साल से अगले आदेश तक एक सेकेंड एसी कोच को कम कर एक अतिरिक्त जनरल कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 12903/12904 मुम्बई-अमृतसर-मुम्बई में मुम्बई सेन्ट्रल से 1 जनवरी से एवं अमृतसर से 3 जनवरी से और गाड़ी संख्या 12955/12956 मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल एक्सप्रेस में मुम्बई सेन्ट्रल से 1 जनवरी से एवं जयपुर से 2 जनवरी से 2 जनरल कोच की बजाय 3 जनरल कोच के साथ संचालित होगी।