कोटा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह – 2025 थीम “परवाह” के तहत आरटीओ ऑफिस कोटा एवं एनसीसी के सहयोग से घोड़े वाले बाबा चौराहे पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जेसीआई कोटा स्टार द्वारा भागीदारी करते हुए गुरुवार को लोगों को जागरूक किया गया।
प्रेसीडेंट तनुज खंडेलवाल और चेयरपर्सन ऋतु खंडेलवाल द्वारा सड़क पर लोगों को यातायात सुरक्षा से संबंधित नियमों से अवगत कराया गया। इसमें जिला परिवहन अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित और परिवहन निरीक्षक राय सिंह द्वारा दुपहिया वाहनों को हेलमेट और चौपहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगाने के लिए गुलाब के फूल देकर समझाइश की गई।
तनुज खंडेलवाल ने कहा कि हेलमेट आपके ओर आपके परिवार की सुरक्षा है। इससे दुर्घटना के बाद भी जिन्दगी बच सकती है। इसलिए खुद भी हेलमेट पहनें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
इस अभियान में सेक्रेटरी राजकुमार मित्तल, कोषाध्यक्ष आशीष गंगवाल, पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल, मोहित जैन एवं पंकज बजाज, अर्पिता मित्तल, प्रियंका गंगवाल समेत कईं लोग उपस्थित रहे।