नई दिल्ली। Stock Market Opening: नए साल 2025 के पहले दिन शेयर मार्केट लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 69 अंक नीचे 78069 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी 23 अंकों के नुकसान के साथ 23621 पर है। इसके 50 में से 20 शेयर लाल हैं।
निफ्टी टॉप लूजर्स की लिस्ट में बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डी, जेएसडब्ल्यू स्टील और अडानी पोर्ट्स हैं। दूसरी ओर टॉप गेनर्स में अपोलो हॉस्पिटल, अडानी एंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, एलएंडटी और ट्रेंट शामिल हैं।
इससे पहले सुबह 9:15 बजे नए साल 2025 के पहले दिन शेयर मार्केट की ग्रीन और रेड ओपनिंग हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 126 अंकों के फायदे के साथ 78265 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 ने 7 अंकों के नुकसान के साथ 23637 के लेवल से 1 जनवरी के कारोबार की शुरुआत की।
ग्लोबल मार्केट का हाल
गिफ्ट निफ्टी 23,733 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 72 अंकों की गिरावट है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए नकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार के प्रमुख संवेदी सूचकांकों में से एक डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 29.51 अंक या 0.07% टूटकर 42,544.22 पर बंद हुआ। जबकि एसएंडपी, 500 में 25.31 अंक या 0.43% की गिरावट आई और यह 5,881.63 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 175.99 अंक या 0.90% टूटकर 19,310.79 पर बंद हुआ।