पोषित मां अभियान का तीसरा चरण आज से, 1500 महिलाओं को मिलेगा पोषण किट

0
10

लोकसभा स्पीकर बिरला व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगी शुभारंभ

कोटा। Poshit Maa Abhiyan:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर कोटा-बूंदी में गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण और स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से संचालित सुपोषित मां अभियान के तीसरे चरण का शुक्रवार को शुभारम्भ होगा।

दोपहर 12 बजे छप्पन भोग परिसर से स्पीकर बिरला व उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी इस पहल की शुरुआत करेगी। इस अभियान के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कोटा-बून्दी संसदीय क्षेत्र में अभावग्रस्त परिवारों की 1500 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित किया गया है, जिन्हें कार्यक्रम में पोषण किट उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसके साथ ही, उन्हें प्रसव तक प्रतिमाह पोषण किट, चिकित्सकीय परामर्श, निशुल्क दवाइयां और नियमित वैक्सिनेशन की सुविधा भी दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर नवीन पंजीकरण भी किए जाएंगे।

गर्भावस्था में महिलाओं को आवश्यक पोषण व संतुलित आहार मिले, इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर्स व न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह पर गर्भवती महिलाओं के लिए 12.5 कि.ग्रा. की पोषण किट तैयार की गई है।

उल्लेखनीय है की पिछले 5 वर्षों में इस अभियान के अंतर्गत को 15,000 से अधिक गर्भवती महिलाओं को 1 लाख से अधिक पोषण किट प्रदान की गई है। इस पहल के सकारात्मक परिणामस्वरूप गर्भवती महिलाओं में पोषण की कमी दूर हुई है, प्रसव में होने वाली जटिलताओं में कमी आई है, और स्वस्थ शिशुओं का जन्म हुआ है।

कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, महापौर राजीव अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य भी मौजूद रहेंगे।

दिया कुमारी का नयापुरा चौराहा पर होगा भव्य स्वागत
कोटा। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला कोटा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कोटा आगमन पर भारतीय जनता पार्टी कोटा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में आज सुबह 11ः30 बजे नयापुरा चौराहा पर 51 किलो के पुष्पहार एव पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया जाएगा