भारत फिर से सोने की चिड़िया बना, पांच साल में 40 फीसदी बढ़कर 854 टन हुआ

0
5

नई दिल्ली। भारत फिर से सोने की चिड़िया बना। क्योंकि विदेश से ज्यादा सोना अब भारत के पास है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से लगातार भंडार बढ़ाने के कारण भारत के पास घरेलू बाजार में अब विदेश से ज्यादा सोना हो गया है। आंकड़े बताते हैं कि आरबीआई के पास 510 टन सोना है जो कुल रिजर्व का 60 फीसदी है। इस साल मार्च से सितंबर के बीच भंडार में 120 टन की बढ़त हुई है।

बैंक ऑफ इंग्लैंड व बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के पास 324 टन सोना सुरक्षित कस्टडी में रखा गया था। 20 टन सोना डिपॉजिट के रूप में था। आंकड़ों के अनुसार, सितंबर, 2019 में आरबीआई के पास 618 टन सोना था, जो इस साल सितंबर में बढ़कर 854 टन हो गया है। पांच साल में आरबीआई के भंडार में 40 फीसदी की बढ़त हुई है।
विज्ञापन

ऐसे बढ़ा सोने का भंडार

वर्षकुल भंडारघरेलूविदेशीफीसदी
202066829236744
202174429245239
202278529744738
202380137338847
202485451032460