Electric cars: 3 नई इलेक्ट्रिक कार भारत में अगले साल होगी लॉन्च, जानिए रेंज

0
24

नई दिल्ली। Electric cars: भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) के डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में पूरी तरह से टाटा मोटर्स का दबदबा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भारत में होने वाली कुल इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में अकेले करीब 65 पर्सेंट हिस्सेदारी टाटा मोटर्स की है।

अब इस सेगमेंट की डिमांड को देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी हुंडई और किया आने वाले दिनों में अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग कारों में पॉपुलर मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल है। आइए जानते हैं अगले साल यानी 2025 में भारतीय मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही ऐसी ही 3 इलेक्ट्रिक कारों के संभावित फीचर्स और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।

हुंडई क्रेटा EV
हुंडई इंडिया अगले साल यानी 2025 में अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई क्रेटा EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV में 45 से 60kWh की बैट्री पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है जो सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, हुंडई क्रेटा EV का मुकाबला भारतीय मार्केट में टाटा कर्व EV और अपकमिंग मारुति सुजुकी eVX से होगा।

किआ सोनेट EV
किआ इंडिया अगले साल यानी 2025 में अपनी पॉपुलर एसयूवी सोनेट के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि किआ सोनेट EV को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि किआ सोनेट EV अपने ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर करेगी।

किआ कैरेंस EV
किआ इंडिया अगले साल यानी 2025 में अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अगर डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग किआ इलेक्ट्रिक कार का एक्सटीरियर काफी हद तक इसके ICE वर्जन से मिलता-जुलता होगा। हालांकि, फीचर्स के तौर पर इसमें लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग किया EV में 45 से 50kWh की बैट्री पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, इसके ड्राइविंग रेंज के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है।