Bhojpuri Dhamaal: तू ही बा घर के मलकानिया हो, तुम्हारे ही नाम तो….

0
10

कलुआ ने आलिया संग मेला में उड़ाया गर्दा, लोग बोले- ‘जियो बिहार के लाला’

कोटा। Bhojpuri Dhamaal In Dussehra: राष्ट्रीय दशहरा मेला में बुधवार को भोजपुरी अभिनेता और गायक अरविंद अकेला कलुआ ने अपने गीत, संगीत और स्टेज परफॉर्मेंस से जमकर गर्दा उड़ाया। कलुआ और अंजली सिंह आलिया की जोड़ी ने भोजपुरी गानों का ऐसा धमाल मचाया कि पूरा दशहरा मैदान जमकर झूमा।

भोजपुरी धमाके का रंगारंग आगाज बारां के जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी, मेलाधिकारी जवाहर लाल जैन, अतिरिक्त मेला अधिकारी महेशचंद गोयल, मेला प्रभारी महावीर सिंह सिसोदिया, सदस्य योगेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।

भोजपुरी स्टार अरविंद सिंह कलुआ ने स्टेज पर कदम रखते ही जैसे लोगों से पूछा का हाल चाल बा…। दूर दूर तक तालियां की गड़गड़ाहट गूंज गई। उन्होंने दशहरा मेले में तीसरी बार बुलाने के लिए मेला समिति का आभार जताते हुए राजस्थान की पावन धरती को प्रणाम किया।

उन्होंने देवी भजनों से भोजपुरी धमाल की शुरुआत की। कलुआ ने “हमके आपन दास बना लो, बिनती करी हजार, तोहारि चरण के धूल से मइया बनी तकदीर हमार।” गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद माता के हिंदी भजन “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी।“ को ठेठ भोजपुरी अंदाज में पेश किया। जगमग जगमग पंडाल को मैया की मूरत.. सुनाकर माहौल में भक्ति का रस घोल दिया।

इसके बाद उन्होंने पूरे बैंड के साथ एक के बाद एक डांस परफॉर्मेंस पर भोजपुरी हिट्स गानों का धमाल मचाया। उन्होंने “साउथ के हीरो वाला लुक राखेला, खौंस के बंदूक राखेला..” ”सुन ली बलम जी फरिया के दो बात, ए सैंया चुभुर चुभुर गड़े ओरचना ना…” “गली में माल आइल बा, जाने कौन महीना बा, चीज कमाल आइलवा..” “तुहरा दुअरा पे बजता डीजे..” “हवा सांय सांय..”जैसे गाने सुनाकर खूब धमाम मचाया।

इसके बाद सलोनी के मम्मी.. सईयां गुलबइयां.. गरम मसाला.. तित बाडू.. दे दे चुम्मा.. ऐ हमार करेजा..”, “पंडित जी के धोती उड़े..”, “हमार नेगवा निकाली जीजा धीरे धीरे.., “सोहाग के हरदी लागे हो.., “जिला टॉप लागेली.., “घर में से निकले.. और “मईहर से सजनवा कंगनवाँ लेहले अईहा जैसे गाने गाए। कलुआ ने जैसे ही अपना सुपरहिट गीत “चोलिया के हुक राजा जी..” गाना शुरु किया युवाओं की मस्ती चरम पर पहुंच गई।

जमकर झूमे यूपी बिहार के भईया
अरविंद अकेला कलुआ ने अपने नटखट अंदाज में ‘पहिलकी छोड़ देंगे हम’ गाना सुना खूब धमाल मचाया। उन्होंने ‘दू लईका के माता हो गईलु’ सुना कलुआ ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। उन्होंने जैसे ही मिया बीबी की चुहल को जीवंत करते हुए “रोज रोज के घरवा में सासन पिया, अब सहाई न नन्दों के भाषण पिया” सुनाया लोग जमकर झूम उठे। उन्होंने जैसे ही नाराज सजनी को मनाने के लिए जैसे ही गाया “तू ही बा घर के मलकानिया हो, तुम्हारे ही नाम तो घर जमीनिया हो” तो उसे सुन विजयश्री रंगमंच के सामने बैठी भोजपुरी दर्शकों की भीड़ में यूपी बिहार के भईया झूम झूम कर नाचने लगे।

आलिया ने भी मचाया धमाल
इससे पहले भोजपुरी गायिका अंजली सिंह आलिया ने मां सरस्वती की वंदना से भोजपुरी धमाल की शुरुआत की। उन्होंने “माई हो पूजनवा तोहार करब हो’ “लागे न स्वर्ग न अंगनइया हे देवी मइया” माहौल में भक्ति का भोजपुरिया रंग घोल दिया। इसके बाद “काहे ना लगवल पिया हो निमिया के गछिया, अमावा लगा वाला पिया हो काहे ना लगा वाला पिया हो निमिया के रसिया हो” सुना जिद्दी सजनी की चुहल छेड़ दी।

कलुआ के लिए कोटा बहुत लकी साबित हुआ
कलुआ ने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोटा मेरे लिए हमेशा लकी साबित हुआ। जब में छोटा था तब पहली बार कोटा आया और मुझे बहुत ज्यादा सफलता मिली। इसकी बाद जब जवान हुआ तब भी कोटा आने का मौका मिला तो कई हिट एलबम रिलीज हुए। इसके बाद शादी होने पर आया तो जीवन खुशियों से भर गया और अब शादी के बाद आया हूं और मुझे पता है कि इस बार भी मेरा दामन में खुशियां भर जाएंगी।