Kota Dussehra: पवनदीप और अरुणिता की मखमली आवाज ने बांधा समा

0
23

विजयश्री रंगमंच पर सजी एक शाम देशभक्ति के नाम

कोटा। Kota Dussehra 2024: दशहरा मेले में शरद पूर्णिमा की शाम इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के नाम रही। विजयश्री रंगमंच पर बुधवार को आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर डाला।

शुरुआत आरबीएम डांस ग्रुप ने गणेश वंदना के साथ की। इसके बाद नवोदित कलाकार विवेक भारद्वाज ने देशभक्ति से सराबोर गाने सुनाकर माहौल ही बना दिया। “तुम साथ हो” के साथ सुरों को साधते मंच पर उतरीं अरुणिता ने अभी तक इधर उधर घूम रहे लोगों को विजयश्री रंगमंच पर आने के लिए मजबूर कर दिया।

अरुणिता ने जैसे ही “लगजा गले फिर ये हसीन रात हो न हो ” गाने के सुर साधे लगा मानो आसमान से झांकता शरद पूर्णिमा का चांद कह उठा कि “दिल तुम बिन लगता नहीं क्या करें…।” “जो भेजी थी दुआ” और “काली काली रातें” सुना अरुणिता ने समा बांध दिया।

खचाखच भरा दशहरा मैदान जैसे ही अरुणिता के सुरों में बंधा उन्होंने “ए मेरे वतन आबाद रहे तू..” तथा सुनो गौर से दुनिया वालों.. बुरी नजर न हम पर डालो.. सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी..” सुना दर्शकों के जोश और जुनून को भर दिया। देशप्रेम से लबरेज युवा श्रोता काफी देर तक भारतमाता के जयकारे लगाते रहे।

अरुणिता ने “सुन रहा है न तू रो रही हूं मैं” “तू मेरा हम सफर तू मेरी मंजिल” जैसी सुपर हिट प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद मंच पर उतरे पवन दीप के साथ अरुणिता ने वन्देमातरम गाकर लोगों को झकझोर दिया। पवन ने “तेरी मिट्टी में मिल जावां” लुका छिपी” “ए मेरे वतन आबाद रहे” जैसी देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। पूनम का चांद की चमक जैसे जैसे बढ़ती गई कोटा के दशहरा मैदान में मातृभूमि को समर्पित सुरों की यह महफिल भी परवान चढ़ती चली गई।

कार्यक्रम की शुरुआत परमवीर चक्र एवं यश भारती से सम्मानित भारतीय सेना के ऑनरेरी कैप्टन योगेन्द्र यादव, भाजपा नेता पंकज मेहता, पूर्व शहर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी, आयुक्त अशोक त्यागी, मेलाधिकारी जवाहर जैन, अतिरिक्त मेला अधिकारी महेशचंद गोयल, मेला प्रभारी महावीर सिसोदिया, उपायुक्त दयावती सैनी, महावीर सिंह चौहान, मेला समिति सदस्य योगेंद्र शर्मा, सोनू धाकड़, सुमित्रा खींची, विजयलक्ष्मी प्रजापति, रेखा यादव, गिरीराज महावर, संदीप नायक, कमल मालव ने दीप प्रज्वलित कर के की।