कोटा होकर लालकुंआ से बांद्रा टर्मिनल के बीच 21 अक्टूबर से नई ट्रेन चलेगी

0
7

लालकुंआ-बांद्रा साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की समय-सारणी

कोटा। कोटा होकर लालकुंआ से बांद्रा टर्मिनल के बीच 21 अक्टूबर से नई ट्रेन चलेगी। यह नई गाड़ी लालकुंआ से 21 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार एवं बांद्रा टर्मिनल से 22 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

इस गाड़ी में 1 सेकेंड एसी, 3 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनामी, 6 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी कोच, 1 जनरेटर कार एवं 1 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच होंगें। यह गाड़ी मंडल के कोटा, सवाई माधोपुर एवं भरतपुर स्टेशनों से होकर जाएगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 22544 लालकुंआ-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक ट्रेन लालकुंआ से सोमवार सुबह 07.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 16.23 बजे भरतपुर आगमन, 18.13 बजे सवाई माधोपुर एवं 19.30 बजे कोटा आगमन कर बुधवार सुबह 08.30 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 22553 बांद्रा टर्मिनल-लालकुंआ साप्ताहिक ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से सुबह 11.00 बजे प्रस्थान कर कोटा रात 00.30 बजे आगमन, सवाई माधोपुर, 01.43 बजे आगमन एवं भरतपुर सुबह 04.08 बजे आगमन कर बुधवार दोपहर 13.15 बजे लालकुंआ पहुँचेगी।

गाड़ी का ठहराव स्टेशन – यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनल-लालकुंआ के बीच बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर , मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर एवं रुद्रपुरसिटी स्टेशनों पर रूकेगी।