कोटा होकर बीकानेर से वलसाड़ के बीच 10 अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

0
7

कोटा। Special Train: रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 04713/04714 बीकानेर-वलसाड़-बीकानेर के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कियह गाड़ी साप्ताहिक रूप में 10 अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच दोनों दिशाओं में 06-06 ट्रिप चलेगी। यह गाड़ी मंडल में सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी एवं शामगढ़ स्टेशनों पर ठहराव कर गंतव्य को जाएगी। इस स्पेशल गाड़ी में 02 सेकेंड एसी, 05 थर्ड एसी, 07 स्लीपर, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-वलसाड़ स्पेशल से प्रत्येक गुरूवार सुबह 08.55 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार सुबह 09.20 बजे वलसाड़ पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04714 वलसाड़-बीकानेर स्पेशल शुक्रवार दोपहर 13.05 बजे प्रस्थान कर शनिवार दोपहर 13.30 बजे बीकानेर पहुँचेगी।

गाड़ी का ठहराव- यह स्पेशल गाड़ी बीकानेर से वलसाड़ के बीच नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, वड़ोदरा, भरूच, सुरत एवं नवसारी स्टेशनों पर रूकेगी।