कोटा। मंडल के कल्याणपुरा-भौंरा स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 25/28-30 स्थित मानवयुक्त समपार फाटक संख्या 13 दिनांक 8 अक्टूबर एवं 9 अक्टूबर को मेन्टेनेन्स कार्य के लिए बन्द रहेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया किरेल पथ का मेन्टेनेन्स कार्य ट्रेन संचालन हेतु अति आवश्यक है एवं यह समपार फाटक दिनांक 8 अक्टूबर को सुबह 07.00 बजे से दिनांक 9 अक्टूबर शाम 18.00 बजे दो दिन तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा। इस फाटक से निकलने वाले बड़े भारी वाहन पूर्णतया बंद रहेंगे एवं छोटे वाहन अंडरपास संख्या 12 (किलोमीटर सं 25/18-20) से गुजरेंगें।