मनुष्य के व्यक्तित्व व चरित्र निर्माण का आधार है संस्कार : प्रमोद विजय

0
9

कोटा। लायंस क्लब कोटा द्वारा संस्कार निर्माण कार्यशाला का आयोजन आरोग्य नगर कच्ची बस्ती में किया गया। संस्कार कार्यशाला में विश्वबंधुत्व की भावना, मनुष्य होने के नाते सहानुभूति, करुणा और प्रेम का भाव, अच्छे मूल्यों और आदतों का विकास, व्यक्तित्व निर्माण और नैतिक शिक्षा को समझाया गया।

संस्कारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष प्रमोद विजय व राममदनानी ने कहा कि संस्कार व्यक्ति के चरित्र और व्यक्तित्व को आकार देते हैं और आधार भी होते हैं। जो हमें सही व्यवहार और नैतिक मूल्यों को सिखाते हैं।

प्रमोद विजय ने बताया कि बच्चों को नैतिक मूल्य की समझ व संस्कार देने की यह पहल लायंस क्लब द्वारा जारी है। इसके तहत राजकीय स्कूल व अन्य बच्चों से संपर्क कर उन्हें संस्कारों के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर सदस्य अरुण-मंजू तुलसीयान ने बच्चों को फल व गिफ्ट भी दिए। क्लब की ओर से राम मदनानी, प्रमिला पारीक, मंजू तुलसीयान, प्रमोद विजय, पवन पारेता, शंकर सुखवानी आदि सदस्य उपस्थित रहे।