विद्यार्थियों को समझाया गुड और बैड टच का अंतर, चुप्पी तोड़ो, बड़ों से करें संवाद

0
12

कोटा। लांयस क्लब ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालिता में संस्कार निर्माण कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को गुड व बेड टच के बारे में समझाया। अध्यक्ष प्रमोद विजय ने विद्यालय के छात्राओं को गुड व बेड टच के बारे में बताया कि बालिकाओं को हर स्पर्श की समझ दी और चुप्पी तोड़ बडों से बात करने की सलाह दी।

बालिकाओं को गुड टच एवं बेड टच के बारे में कार्यशाला को संबोधित करते हुए अच्छी व बुरी फिलिंग्स को लेकर बच्चों को सचेत किया गया। अगर आपके साथ कोई गलत तरीके से व्यवहार करता है तो तुरंत अपने माता-पिता एवं गुरु को बताएं। आप सचेत रहेंगे तो आप सुरक्षित रहेंगे।

इस अवसर पर संस्कार पाठशाला का आयोजन कर बच्चों को सेवा और संस्कार, मानवीयता का संदेश समझाया। कार्यक्रम में क्लब सदस्य वीरेन्द विजय, अजय गुप्ता, शशिकला गुप्ता के सहयोग से 5 सीलिंग फैन भी विद्यालय को भेंट किए गए। क्लब सदस्यों ने विद्यालय परिसर में 11 पौधे लगाए।