स्टॉक मार्केट के बाद सर्राफा में भी गिरावट, सोना हुआ सस्ता, चांदी 1765 रुपये टूटी

0
11

नई दिल्ली। Gold Silver Price Today : शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बीच सोने-चांदी की कीमतें भी लुढ़क गई हैं। आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना 776 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 69699 रुपये पर आ गया है। जबकि, आज एक किलो चांदी की कीमत में 1765 रुपये की कमी हुई है।

आज चांदी 81736 रुपये के रेट से खुली। आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 690 रुपये टूटकर 69420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 635 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 63844 रुपये पर आ गई है।

दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 520 रुपये टूटकर 52274 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 405 रुपये की गिरावट के साथ 40774 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गया है।

सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

सोने पर तीन फीसदी जीएसटी
24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी के साथ 71789 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 71502 रुपये और 22 कैरेट का 65759 पर पहुंच गया है। 18 कैरेट गोल्ड की जीएसटी समेत कीमत 53842 रुपये चुकाने होंगे। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 84188 रुपये पर पहुंच गई है।