Kota Mandi: देसावरी मांग निकलने से कोटा मंडी में लहसुन 1000 रुपये उछला

0
12

कोटा। Kota Mandi Price Today: भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को देसावरी मांग निकलने और आवक कम रहने से लहसुन 1000 रुपये उछल गया। आवक की कमी से गेहूं 25 रुपये, सोयाबीन 20 रुपये, सरसों 50 रुपये, चना 100 रुपये तेज़ रहा। मंडी में सभी कृषि जिन्सों की मिलाकर करीब 25000 कट्टे और लहसुन की 3500 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं 2575 से 2670 ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से 4000, बाजरा 2000 से 2150, मक्का 2000 से 2350,जौ 1900 से 2150 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 2200 से 2551, धान (1509) 2800 से 3000 धान (1718) 3600 से 3901 धान पूसा 2700 से 3301 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंग नया 6500 से 8000, उड़द 6000 से 8600, चना देशी 6000 से 6700 चना मौसमी 5800 से 6650, चना पेप्सी 6000 से 6800 रुपये प्रति क्विंटल रहा। सोयाबीन 3800 से 4270, सरसो 5000 से 5650, अलसी 5300 से 5650 तिल्ली 11500 से 13500 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया सूखा बादामी 6000 से 6350 धनिया ईगल 6350 से 6550 रंगदार 6700 से 7800 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 5000 से 22000 मैथी 4700 से 5300 कलौंजी 13000से 17850 रुपये प्रति क्विंटल।