आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में भी लालमिर्च की बिजाई घटने का अंदेशा, जानिए क्यों

0
19

नई दिल्ली। वर्तमान में लालमिर्च के भाव कम होने के कारण मध्य प्रदेश के पश्चात अब आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में भी लालमिर्च की बिजाई घटने के समाचार मिलने शुरू हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में लालमिर्च की बिजाई का 80 से 90 प्रतिशत का कार्य सम्पन्न हो चुका है और बिजाई गत वर्ष की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत कम रहने के समाचार मिल रहे हैं।

मध्य प्रदेश में नई लालमिर्च की आवक अक्टूबर नवम्बर माह में शुरू होगी। गत वर्ष मध्य प्रदेश में लालमिर्च का उत्पादन लगभग 40 लाख बोरी का रहा था। उत्पादकों को उचित मूल्य न मिलने के कारण आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में भी बिजाई 30 से 35 प्रतिशत रहने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। उक्त राज्यों में रोपाई का कार्य शुरू हो चुका है। जबकि नई फसल जनवरी- माह में शुरू होगी।

जानकार सूत्रों का कहना है कि अभी हाल-फिलहाल लालमिर्च की कीमतों में तेजी की संभावना नहीं है। क्योंकि चालू सीजन के दौरान अधिक उत्पादन के कारण उत्पादक राज्यों में स्टॉक पर्याप्त है। साथ ही निर्यात मांग भी कम चल रही है।

चीन की कमजोर मांग के कारण अप्रैल – 2024 में लालमिर्च का निर्यात 43472.28 टन का हुआ। जबकि गत वर्ष अप्रैल 2023 में निर्यात 53834 टन का रहा था। वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) में लालमिर्च का कुल निर्यात 601084 टन का हुआ है।