ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का एमओयू होने पर कोटा व्यापार महासंघ ने किया स्वागत

0
33

कोटा। कोटा शहर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को लेकर आज जयपुर में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच MOU होने पर कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव एवं होटल फेडरेशन आफ राजस्थान कोटा के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने स्वागत किया है।

इसके लिए उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का आभार व्यक्त किया, जिनके अथक प्रयासों से कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का सपना शीघ्र पूरा होने वाला है। उन्होंने बताया ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट के बनने से कोटा में पर्यटन विकास के साथ-साथ यहां औद्योगिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी।