नूबिया का गेमिंग फोन नए प्रोसेसर 23 जुलाई को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
26

नई दिल्ली। नूबिया नए प्रोसेसर के साथ अपने पॉपुलर मॉडल Nubia Z60 Ultra को लॉन्च करने के लिए तैयार है। दरअसल, नूबिया चीन और वैश्विक बाजार दोनों में अपने Z60 अल्ट्रा स्मार्टफोन को रिफ्रेश करने की तैयारी कर रहा है। ब्रांड ने घोषणा की है कि वह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप को ‘लीडिंग वर्जन’ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से बदल देगा। बता दें कि ‘लीडिंग वर्जन’ एक ओवरक्लॉक्ड SD 8 जेन 3 चिप से ज्यादा कुछ नहीं है।

नए प्रोसेसर के साथ फोन को चीन और वैश्विक बाजार में 23 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि ब्रांड ने आधिकारिक तौर पर नए वर्जन के नाम के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऐसी अफवाहें है कि इसे Nubia Z60s Ultra कहा जा सकता है।

फीचर्स
नए प्रोसेसर के अलावा, फोन में और कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। यदि और कोई बदलाव नहीं होता है कि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि अपकमिंग फोन पहले की तरह ही, 6.8-इंच 1.5K रिजॉल्यूशन OLED डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा। फोन 24GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है।

कैमरा और बैटरी
फोन में इसमें 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और IP68 लेवल डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ 6000mAh की बैटरी होने की संभावना है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में संभवतः 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 64 मेगापिक्सेल का 3.2x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा, इन तीनों ही लेंस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलेगा। फोन में सामने की तरफ, संभवतः 12 मेगापिक्सेल का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट कैमरा होगा।